About Us

यह ब्लॉग टीम निखिल चौधरी द्वारा बनाया गया है। हम 3 वयक्ति है – नरेश, रिया, निखिल हमने मनिपाल यूनिवर्सिटी से होम साइंस में डिग्री प्राप्त की है, और हमने 2 साल से अलग अलग होटल्स में शेफ का काम करा है और अभी भी कर रहे है। होटल्स जैसे- मेर्रियत होटल , रामबाग पैलेस और अभी हयत्त होटल में काम कर रहे है। और हमें हमारे यूनिवर्सिटी के गुरूजी ने बताया की तुम्हे खाना बनाने के बारे में ब्लॉग लिखना चाहिए जो लोगो को जानकारी प्रधान करता हो।

क्योंकि हमें नई नई खाने की डिश बनाने में बहुत रूचि है। लेकिन जल्द ही हमने महसूस किया कि ऐसा कोई ब्लॉग नहीं है जो सही तरीके से खाना बनाने की विधि प्रधान करे।

यह ब्लॉग एक सच्ची कोशिश है जो हर उस इंसान की मदद करेगा जिसको अच्छा और स्वादिष्ट खाना बनाना है।

हमारी ब्लॉग टीम में 2 प्रतिभाशाली लेखक और एक अनुभवी संपादक शामिल हैं। यह टीम ऊर्जा और उत्साह से भरपूर है, जो अपने काम के प्रति पूरी तरह समर्पित है।

हम अपने पाठकों को महत्व देते हैं और उनकी राय व सुझावों का स्वागत करते हैं। हमसे जुड़ने के लिए हमारे Contact Us पृष्ठ पर जाएं और बताएं कि हम क्या बेहतर कर रहे हैं या क्या बेहतर किया जा सकता है।

इस वेबसाइट की सामग्री से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए कृपया हमारा Disclaimer पढ़ें। अतिरिक्त जानकारी के लिए आप हमारी Privacy Policy भी ज़रूर देखें।

Nikhil Choudhary Details

NameNikhil Choudhary
AddressJaipur
DesignationHead Chef
Instagramclick here
linkedinclick here
Scroll to Top